तेरे प्यार के असर की कहानी

तेरे गालो की यह लाली
मेरे दिल पे वार करे है कितने ।
हर दिन मुझे लगे दीवाली
तेरी हर मुस्कान में है रंग इतने ॥love-cartoon

तेरी यह दो आँखें मतवाली
इनमे ख्वाब लगे है मेरे सजने ।
तेरी ख़ूबसूरती है आसमानी
चाँद तारे करीब लगे है मुझे दिखने ॥

तेरी जुल्फो की छाँव है नीराली
इनसे पवन के झौके लगे है खेलने ।
मेरे नैनो को भा गयी तेरी जवानी
यह छुप-छुप कर तुझे लगे है देखने ॥

तेरे कदमो से है फैली ऐसी हरियाली
जीवन में हर जगह फूल लगे है खिलने ।
तेरे प्यार की आंधी चली है तूफानी
हर कोने से तेरी खुशबू लगी है आने ॥

तेरे प्यार के असर की है यह कहानी
कि संग तेरे वक़्त भी लगा है थमने ।
आज तुझे सुना रहा हूँ अपनी जुबानी
जो मेरी हर धड़कन लगी है अब कहने ॥

The Little Boy With His Hugs

There is so much we can learn from little boys and girls if we just observe them play, laugh and cry in their day to day activities. Recently I saw a little boy in a shopping mall with his parents. Suddenly, out of nowhere, he starts running and hugged the left leg of a girl coming from the opposite direction. The girl immediately smiled at seeing this little boy’s smile and innocence, and hugged him back and even lifted him in her arms. The parents looked a little embarrassed at first, but were smiling themselves soon.

A hug is a great gift - one size fits all, and it's easy to exchange.

A hug is a great gift – one size fits all, and it’s easy to exchange.

With the girl gone, the boy started looking for someone to run towards again. Sensing this, his dad said “Now no more running around, hold my hand and walk like a good boy.”

But before I could look anywhere else, he got his finger free from his father’s grip and starting running again. This time, he crashed into an elderly man who was talking over the phone to somebody, and looked a little tensed or worried.

“Get off me”, he said to the boy, but you know kids, and he held on.

“Leave uncle alone, you are hurting him”, said his father as he tried to take him away from the old man. He said sorry to the old man too, in the meanwhile.

“Ok, I have something here, I will call you later”, said the old man to whoever he was talking to. He then looked at the boy, waved his hand on the boy’s head and smiling at him, said “What is your name?”

Seeing the old man smiling, the boy loosened his grip, shied a little bit, muttered his name (which I couldn’t hear) and then again held his father’s hand and started walking.

Sometimes gestures can do more good than any combination of words coming out of our mouths. It seemed that this boy had a gift of hugs, and he went about distributing them to strangers, spreading smiles all around. The world would be a much better place, if we can also focus a little bit more on gestures of love than on words.

तेरे संग एक महीना – Tere Sang Ek Mahina (One Month With You)

ना ही रीता ना ही गीता
अब नहीं दिखती कोई हसीना
पता भी नहीं चला कब बीता
तेरे संग एक महीना

“You know you're in love when you can't fall asleep because reality is finally better than your dreams.”  ― Dr. Seuss

“You know you’re in love when you can’t fall asleep because reality is finally better than your dreams.”
― Dr. Seuss

ना कोई मोती ना कोई हीरा
तू ही है सबसे कीमती नगीना
इतनी जल्दी हो गया पूरा
हमारे मिलन का एक महीना

तेरे प्यार की गर्मी से
बिन मौसम ही आये पसीना
थोडा खेल थोड़ी मस्ती में
निकल गया यह एक महीना

तेरी एक झलक में था मेरा दिल फिसला
तेरे साथ ही है अब तो मरना जीना
पता ही नहीं चला कैसे निकला
तेरे संग यह एक महीना

एक बार जो तुझे अपना लिया
अब छोडूंगा तुझे कभी ना
देखते ही दिल अपना था खो दिया
आज उसे गुम हुए हुआ एक महीना

मुझे तेरी जरुरत है – Mujhe Teri Jaroorat Hai

तुझे देखा तो यह माना
की तू सोने की मूरत है
तुझे जाना तो यह पहचाना
कि तू कितनी खूबसूरत है

मैं तो हो गया हूँ घायल
जबसे देखी तेरी नजाकत है
तेरी निगाहों ने कर दिया है कायल
बस एक ये ही शिकायत है

देख के तेरा चेहरा इतना भोला
सूझे मुझे भी पल पल शरारत है
जिस रोग ने बना दिया मुझे दीवाना
वोह तेरी याद ए मोहब्बत है

इतना इंतज़ार न करवाओ
कि अभी दूर वो शुभ मुहूरत है
बस जल्दी से तुम आ जाओ
कि अब मुझे तेरी जरुरत है

जाने क्यों – Jaane Kyu

तुम्हे देखा तो तुम्हारी आँखों से
तुम्हे सुना तो तुम्हारी आवाज़ से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुमने पुकारा तो तुम्हारे होठो से
तुम पास आई तो तुम्हारी सासों से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुम्हारे बाल लहराए तो उनकी लटो से
तुमने कदम बढ़ाये तो तुम्हारी पायल से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुम शरमाई तो तुम्हारी अदा से
तुम मुस्काई तो तुम्हारी हसी से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुम्हे पहचाना तो तुम्हारी हस्ती से
और तुमने धमकाया तो तुम्हारी धमकी से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!