ईंधन और ऊर्जा ( Fuel and Energy )

(Dedicated to the fighter in each one of us, and especially to those invisible souls who keeps on fighting despite all odds)

 

खून पसीने को बना तू अपना ईंधन
हर कदम दर्द से पैदा कर अपनी ऊर्जा ।
मंज़िल पे तू गढ़ा अपनी निगाहें
तेरे इंतज़ार में है कांटो भरी राहें ।।

त्याग को बना तू अपना ईंधन
हर बलिदान से पैदा कर अपनी ऊर्जा ।
चहरे पे अपने हमेशा रख मुस्कान
देखने वालो को तू करदे हैरान ।।

घैर्य को बना तू अपना ईंधन
अपनी दृढ़ता से पैदा कर रोज़ ऊर्जा ।
इस समाज का ना बन तू कैदी
तोड़ के बंदिशे उड़ चल ओ पंछी ।।

हर आंसू को बना तू अपना ईंधन
मन के सन्नाटे से पैदा कर तू ऊर्जा ।
नम्न आखो से ही देख तू रोज़ सपने
बोझ के तले कंधो को न दे तू ढकने ।।

हर कुकर्म को बना तू अपना ईंधन
अपने क्रोध से पैदा कर अपनी ऊर्जा ।
क्षमा और सब्र है तेरे पास दो हथियार
एक जंग ख़त्म तो अगली के लिए रह तैयार ।।

हर अन्याय को बना तू अपना ईंधन
मन की ज्वाला से पैदा कर ऊर्जा ।
पकडे रख अपनी आस्था की मशाल
छोटी सी लौ से ही एक दिन आएगा भूचाल ।।

हर काले बादल को बना तू अपना ईंधन
हवा की हर आंधी से उत्पन्न कर ऊर्जा ।
ना घबरा जब तक पाक है तेरा ईमान
तू है आसमान समां ले अपने अंदर हर तूफ़ान ।।

तेरे प्यार के असर की कहानी

तेरे गालो की यह लाली
मेरे दिल पे वार करे है कितने ।
हर दिन मुझे लगे दीवाली
तेरी हर मुस्कान में है रंग इतने ॥love-cartoon

तेरी यह दो आँखें मतवाली
इनमे ख्वाब लगे है मेरे सजने ।
तेरी ख़ूबसूरती है आसमानी
चाँद तारे करीब लगे है मुझे दिखने ॥

तेरी जुल्फो की छाँव है नीराली
इनसे पवन के झौके लगे है खेलने ।
मेरे नैनो को भा गयी तेरी जवानी
यह छुप-छुप कर तुझे लगे है देखने ॥

तेरे कदमो से है फैली ऐसी हरियाली
जीवन में हर जगह फूल लगे है खिलने ।
तेरे प्यार की आंधी चली है तूफानी
हर कोने से तेरी खुशबू लगी है आने ॥

तेरे प्यार के असर की है यह कहानी
कि संग तेरे वक़्त भी लगा है थमने ।
आज तुझे सुना रहा हूँ अपनी जुबानी
जो मेरी हर धड़कन लगी है अब कहने ॥

लो आ गया मैं वोट मांगने

अपनी बनावटी मुस्कान दिखाने
गली गली शोर मचाने ।
पांच साल पूरे होने के बहाने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

Make it Count

Make it Count

बिन वजह झूठी हमदर्दी जताने
साथ में मगरमच्छ के आंसू बहाने ।
पुराने जख्मो को फिर खुरेदने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

झूठे वादों कसमो के गुण गाने
उज्जवल भविष्य के सपने दिखाने ।
सबके जनतांत्रिक अधिकार को चुराने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

अपने नेताओ की तारीफ करने
दूसरो के अछे कर्मो को अपना बताने ।
और तुम्हे अपनी बातो में नचाने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

कुछ नोट दिखाकर वोट खरीदने
साड़ी कम्बल देके उल्लू बनाने ।
कुर्सी के चक्कर में देश डुबाने
लो आ गया मैं वोट मांगने ।।

बड़ा मजा आये मुझे – II

घर आके तेरा चहरा देखने में
रोज़ तेरे साथ बाते करने में
तेरे हाथो से खाना चखने में
तेरे हसी के ठहाके सुनने में
और रह रह कर तुझे छूने में
बड़ा मजा आये मुझे यह सब करने में ॥

धीरे धीरे तुझे दिल्ली घुमाने में
कभी इधर कभी उधर ले जाने में
तेरे साथ चाट गोल गप्पे खाने में
अचानक आई बारिश में भीगने में
और इस रंगीन सफ़र को साथ बिताने में
बड़ा मजा आये मुझे यह सब करने में ॥

Love is like playing the piano. First you must learn to play by the rules, then you must forget the rules and play from your heart.

Love is like playing the piano. First you must learn to play by the rules, then you must forget the rules and play from your heart.

रिश्तेदारों के यहाँ खाने को जाने में
वहा ज़बरदस्ती मीठा मीठा खाने में
भाई बहनों से ढेर सारी मस्ती करने में
बड़ो का प्यार और आशीर्वाद लेने में
और सबसे नज़रे चुराकर तुझे देखने में
बड़ा मजा आये मुझे यह सब करने में ॥

तेरे संग आगे जीवन के सपने सजाने में
हर पल को बीते पल से हसीन बनाने में
धीरे धीरे तेरे संग पूरी दुनिया देखने में
तेरे संग दिन महीने और साल गिनने में
और तेरे साथ तीस चालीस पचास का होने में
बड़ा मजा आये मुझे यह सब करने में ॥

ऐसा पहले होता ना था (Aisa Pahle Hota Na Tha)

Aisa Pahle Hota Na Tha

Aisa Pahle Hota Na Tha

तुझपे इतना प्यार आएगा ,
ऐसा कभी सोचा ना था
खुद को भी भूल जाऊ ,
ऐसा पहले होता ना था ।।

ऐसा आवारा दिल अपना
मैंने कभी देखा ना था
रात को नींद नहीं आये
ऐसा पहले होता ना था ।।

आंधी तो बहुत चली
हवा का ऐसा झोका ना था
दिन में भी सपने देखू
ऐसा पहले होता ना था ।।

मेरी शायरी भी तू पूरी करे
ऐसा मैंने सोचा ना था
मैं एक पंक्ति लिखू तू एक
ऐसा पहले होता ना था ।।

तेरे प्यार में होगी इतनी कशिश
ऐसा मैंने सोचा ना था
एक झलक में किसी की बेहोश
ऐसा पहले होता ना था ।।