यह आँखें तुझे ही ढूंढे माँ

सुबह सुबह जब आँख खुले
पल पल जब तक रात ढले
यह दिल तुझे ही महसूस करे माँ
और यह आँखें तुझे ही ढूंढें माँ

 

तेरी दांट मुझे अक्सर याद आये
प्रेम से पड़ी मार आज मुझे रुलाए
यह कान तेरी ही वाणी ढूंढे माँ
और यह आँखें तुझे ही ढूंढे माँ

तेरे हाथो का स्पर्श नहीं भूला मै
तेरी गोद की नींद नहीं भूला मै
यह मस्तक तेरा ही आँचल ढूंढे माँ
और यह आँखें तुझे ही ढूंढे माँ

 

तेरी ममता की चादर बहुत बड़ी है
तेरे प्यार की बोछार एक निरंतर झड़ी है
मेरा हर शब्द तुझे ही हर पल पुकारे माँ
और यह आँखें तुझे ही ढूंढे माँ

बड़ा मज़ा आये मुझे – Bada Maja Aaye Mujhe

थोडा थोडा करके तुम्हे सताने में
बातों बातों में तुम्हे हँसाने में
आँखें झुकाके तुम्हारे शर्माने में
सामने हो तो घूर घूर के देखने में
और कभी कभी तुम्हारी डांट खाने में
बड़ा मज़ा आये मुझे यह सब करने में ।।

सुबह सुबह तुम्हारी आँवाज़ सुनने में
रात भर बात करके तुम्हे जगाने में
खो जाना तेरे धीरे धीरे मुस्काने में
पंगे लेके तुझे जान बूझकर रुठाने में
और फिर प्यार से तुझे मानाने में
बड़ा मज़ा आये मुझे यह सब करने में ।।

तुम्हारे हाथो से पचरंगा आचार चखने में
बहुत इंतज़ार के बाद तुमसे मिलने में
बहाने बना कर तुम्हे अपने पास रखने में
मिलने के बाद तुम्हे जाने ना देने में
और छोटी छोटी बातो पे तुमसे लड़ने में
बड़ा मज़ा आये मुझे यह सब करने में ।।

साथ मिलकर अपने भाई बहनों को छेड़ने में
तुम्हारे लिए शरारत भरी शायरी लिखने में
अपनी पुरानी बीती यादें तुमसे बाटने में
तुम्हारी बातें सुनके तुम्हे समझने में
और पल पल तुम्हे अपने करीब लाने में
बड़ा मज़ा आये मुझे यह सब करने में ।।

Bada Maja Aaye Mujhe

Bada Maja Aaye Mujhe

The Final Act

I have tried to scream, and to yell
Tried every way I could react,
But can you hear me? No one can tell..
How could this be the final act?

Sometimes I feel mad
So hard was the impact,
I sometimes wonder and feel sad
Is this curtains on the final act?

Motherhood

Motherhood

Suddenly I had to say Goodbye
It all seems so abstract
The only question I ask is – WHY
But no answers after the final act..

I think I lost a part of me,
As I no longer feel intact !
She must have completed her duty,
Without notice she scripted her final act !

Life only moves in one direction,
That is the only true fact !
I guess I have only one option,
To start afresh after her final act!!

जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले – Jo Zindagi Ko Jeena Seekh Le

जो दिल की धड़कन पहचान ले
वोह गालो में लाली नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह उसमे अपने पसंदीदा रंग नहीं ढूँढता

 

“Life has three aspects: Paradox, Humor, and Change.  - Paradox: Life is a mystery; don't waste time figuring it out.  - Humor: Keep a sense of humor, especially about yourself. It is a strength beyond all measure  - Change: Know that nothing stays the same.”   ― Peaceful Warrior

Life is a mystery; don’t waste time figuring it out.
― Peaceful Warrior

जो खुदा की दिखाई राह पे चल पड़े
वोह मस्जिद और मंदिर नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह हर गली अल्लाह राम नहीं ढूँढता

 

जो अपने काम में दिल लगाने सीख ले
वोह दिन के बाद शाम नहीं ढूँढता
जो जिंदगी को जीना सीख ले
वोह शराब में अपना जाम नहीं ढूँढ़ता

 

जो मुश्किलों में खड़ा रहना सीख ले
वोह दूसरो में अपना सहारा नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह हर समुन्दर का किनारा नहीं ढूँढता

 

जो मंजिल मंजिल मुसकाना सीख ले
वोह हँसने के लिए चुटकुले नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह दूसरो में अपनी पहचान नहीं ढूँढता

 

जो मौसम का आनंद लेना सीख ले
वोह बारिश में छाता नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह रात में सूरज दिन में चाँद नहीं ढूँढता

 

जो जीवन की शायरी पहचान ले
वोह हर लम्हे में उसका अर्थ नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी का जीना सीख ले
वोह हर कविता के लिए शब्द नहीं ढूँढता

जाने क्यों – Jaane Kyu

तुम्हे देखा तो तुम्हारी आँखों से
तुम्हे सुना तो तुम्हारी आवाज़ से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुमने पुकारा तो तुम्हारे होठो से
तुम पास आई तो तुम्हारी सासों से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुम्हारे बाल लहराए तो उनकी लटो से
तुमने कदम बढ़ाये तो तुम्हारी पायल से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुम शरमाई तो तुम्हारी अदा से
तुम मुस्काई तो तुम्हारी हसी से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!

तुम्हे पहचाना तो तुम्हारी हस्ती से
और तुमने धमकाया तो तुम्हारी धमकी से
जाने क्यों मुझे प्यार हो गया !!