in Hindi Poetry

जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले – Jo Zindagi Ko Jeena Seekh Le

जो दिल की धड़कन पहचान ले
वोह गालो में लाली नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह उसमे अपने पसंदीदा रंग नहीं ढूँढता

 

“Life has three aspects: Paradox, Humor, and Change.  - Paradox: Life is a mystery; don't waste time figuring it out.  - Humor: Keep a sense of humor, especially about yourself. It is a strength beyond all measure  - Change: Know that nothing stays the same.”   ― Peaceful Warrior

Life is a mystery; don’t waste time figuring it out.
― Peaceful Warrior

जो खुदा की दिखाई राह पे चल पड़े
वोह मस्जिद और मंदिर नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह हर गली अल्लाह राम नहीं ढूँढता

 

जो अपने काम में दिल लगाने सीख ले
वोह दिन के बाद शाम नहीं ढूँढता
जो जिंदगी को जीना सीख ले
वोह शराब में अपना जाम नहीं ढूँढ़ता

 

जो मुश्किलों में खड़ा रहना सीख ले
वोह दूसरो में अपना सहारा नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह हर समुन्दर का किनारा नहीं ढूँढता

 

जो मंजिल मंजिल मुसकाना सीख ले
वोह हँसने के लिए चुटकुले नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह दूसरो में अपनी पहचान नहीं ढूँढता

 

जो मौसम का आनंद लेना सीख ले
वोह बारिश में छाता नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी को जीना सीख ले
वोह रात में सूरज दिन में चाँद नहीं ढूँढता

 

जो जीवन की शायरी पहचान ले
वोह हर लम्हे में उसका अर्थ नहीं ढूँढता
जो ज़िन्दगी का जीना सीख ले
वोह हर कविता के लिए शब्द नहीं ढूँढता

Write a Comment

Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

  1. Pretty serious and Truth of life !! for those who have visited life beyond Life !